स्वाद तंतु वाक्य
उच्चारण: [ sevaad tentu ]
"स्वाद तंतु" अंग्रेज़ी में
उदाहरण वाक्य
- हॉट प्लेट के आते ही हमारे भारतीय स्वाद तंतु जाग्रत हो उठे थे और हमने सब्जी, चावल, दाल (जितनी भी वहां मिलती थीं:)) बनाना शुरू कर दिया था.
- शिवरात्रि से जो फागुन की उमंग चद्ती है वो होली पर बम भोले का प्रसाद (ठंडाई) पाए बिना उतरता ही नहीं, जब फर्रुखाबाद में थी तब हर गली हर मोड़ पर होली की उमंग खींच लेती थी, ठेलों पर गुलाल के रंग आँखों को ठंडक देते तो हलवाई की दूकान पर रस की गुझिया जीभ के सारे स्वाद तंतु जगा देती, मंदिरों में रोली क साथ गुलाल का टिका लगने लगता तो रंगभरी एकादशी तक चलता..
- ठाकुर जी के भोग के लिए ख़ास मीठे चावल बनते जिनकी खुशबू और स्वाद आज भी सारे स्वाद तंतु जाग्रत कर देता है, दादी बसंत पर गंगा स्नान की महिमा हर साल बताती पर जानती थी इस दिन छत छोड़कर कोई कहीं नहीं जाने वाला, शुभ दिन होने के चलते सबसे ज्यादा शादियों के मुहूर्त इसी दिन निकलते, शहर की शादियाँ तो फिर भी ठीक थी बाहर की शादियों में जाने के लिए तलवारें खिंच जाती “ अरे उनको बसंत पर ही शादी रखनी थी क्या ”.
- और यह वहाँ की वार्डन को भी पता था पर शायद छात्रों की मजबूरी वे भी समझा करती थीं, तो जब भी रूम चैकिंग होती तो, कोरिडोर से ही चिल्लाती हुई आती थीं, जिससे कि सब सतर्क हो जाएँ और हॉट प्लेट कहीं पलंग-वलंग के नीचे छुपा दें.और वो आकर ऊपरी तौर पर चैकिंग करके चली जाया करती थीं.हॉट प्लेट के आते ही हमारे भारतीय स्वाद तंतु जाग्रत हो उठे थे और हमने सब्जी,चावल,दाल (जितनी भी वहां मिलती थीं:)) बनाना शुरू कर दिया था.